IPL 2021: Robin Uthappa joins MS Dhoni's CSK after leaving RR | वनइंडिया हिंदी

2021-01-22 196

Rajasthan Royals have traded veteran batsman Robin Uthappa to three-time IPL winners Chennai Super Kings in an all-cash deal ahead of the IPL 2021 mini auction. Uthappa played 12 matches for the inaugural champions least season during which he scored 196 runs with a personal best of 41.

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन यानी आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले सभी आठ टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. अब सभी फ्रेंचाइजियों के पास खिलाड़ियों को ट्रेड करने के लिए 28 जनवरी तक का समय है. इस बीच रॉजस्थान रॉयल्स ने अनुभवी बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड किया है. गौरतलब है कि चेन्नई उथप्पा की छठी आईपीएल टीम होगी.

#IPL2021 #RobinUthappa #CSK